तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

कहती है कुंडली : नरेन्द्र मोदी और भाजपा दोनों का है शुभ शुभ !

शेयर करें:

बी कृष्णा
20 जुलाई 2023

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कुंडलियों में क्या सब है, अब इस पर नजर डालते हैं. नरेन्द्र मोदी की कुंडली वृश्चिक लग्न की है. लग्न में मंगल के साथ चंद्र, चतुर्थ में वक्री गुरु, पंचम में राहु, दशम में शनि, शुक्र एवं एकादश में सूर्य, बुध, केतु है. हाल में शुरू विंशोत्तरी दशा है- मंगल / शनि की ,जो जून 2024 तक चलेगी. मंगल नवमेश के साथ लग्न में है. शनि चतुर्थेश होकर दशम भाव से चतुर्थ भाव पर पूर्ण दृष्टि दे रहा है तथा चतुर्थ भाव में बैठे पंचमेश से दृष्ट है. चतुर्थ, पंचम, नवम एवं दशम भाव/भावेश का बहुत ही मजबूत संबंध बन रहा है. शुभ गजकेसरी योग भी कुंडली में है. इस योग के साथ महादशानाथ एवं अन्तर्दशानाथ का जुड़ना सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने के लिए शुभ योग है.

भाजपा का भी है प्रबल योग
भारतीय जनता पार्टी की मिथुन लग्न की कुंडली (Horoscope) है. तृतीय में वक्री मंगल, राहु, वक्री गुरु, वक्री शनि, छठे में चंद्र, नवम में बुध केतु, दशम में सूर्य एवं द्वादश में शुक्र है. विंशोत्तरी दशा चल रही है चंद्र / शनि की ,जो फरवरी 2024 तक चलेगी. उसके पश्चात् दशा होगी चंद्र/ बुध की. चंद्र कुंडली के छठे भाव में होकर वैसे एकादशेश मंगल से दृष्ट है जो नवेश, दशमेश एवं चतुर्थेश के साथ है. शनि नवमेश होकर चतुर्थेश और दशमेश से संबंध में है तथा षष्ठेश( चुनाव) एकादशेश( चुनावी विजय) से युत है. आगे आने वाली अन्तर्दशा बुध चतुर्थेश होकर नवम भाव में है तथा नवमेश, दशमेश से दृष्ट है. गजकेसरी योग (Gajakesari Yoga) बना हुआ है. इन सब का निष्कर्ष यह निकलता है कि मजबूत व्यक्ति की कुंडली एवं मजबूत पार्टी की कुंडली सत्ता का शीर्ष पद पाने का प्रबल योग बना रही हैं.


ये भी पढें :
कांग्रेस की संभावना तो है, राहुल गांधी की नहीं !

गजकेसरी योग रोक रहा अरविन्द केजरीवाल की राह !

कुंडली से जानिये पूर्व जन्म का रहस्य


#tapmanlive

अपनी राय दें