तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

हरिहरात्मक महायज्ञ के लिए तैयार हो रहा अब हरिहर क्षेत्र

शेयर करें:

अवध किशोर शर्मा
29 दिसम्बर 2023

Sonpur : खट्टे- मीठे अनुभवों के साथ 32 दिवसीय हरिहर क्षेत्र मेला का मंगलवार‌ को समापन हो गया. सालभर बाद 2024 के अगहन माह में यह फिर जमेगा. कोरोना संक्रमण (Coronavirus infection) काल जैसा कोई प्राकृतिक व्यवधान न हो तब. इस बीच हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला परिसर में 9 दिवसीय ग्यारह कुंडीय महायज्ञ के आयोजन की तैयारी में लोग जुट गये हैं. यह महायज्ञ 25 फरवरी 2024 को शुरू होगा और 6 मार्च 2024 तक चलेगा. इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन (International Saints Conference) भी आयोजित होगा जिसमें देश- विदेश के अनेक धर्माचार्य शामिल होंगे.

बाबा हरिहरनाथ अध्यक्ष
हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी गुप्तेश्वर पांडेय जी महाराज एवं लोकसेवा आश्रम के व्यवस्थापक बिहार प्रदेश उदासीन महामंडल के अध्यक्ष संत बाबा विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा के मार्गदर्शन में श्री हरिहरात्मक महायज्ञ आयोजन समिति तैयारी में लगी हुई है. इस द्वितीय श्रीहरिहरात्मक महायज्ञ के अध्यक्ष बाबा हरिहरनाथ (Baba Hariharnath) होंगे. संरक्षक मंडल में श्रीगजेंद्र मोक्ष देवस्थानम दिव्य देश पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य, संत विष्णुदास उदासीन सहित अन्य संत महात्मा होंगे। यज्ञ से जुड़े तमाम लोग यज्ञ समिति के प्रतिनिधि होंगे.

28 को होगा ध्वजारोहण
इसके लिए उपसमितियां बना जिम्मेवारी बांट दी गयी है. महायज्ञ का ध्वजारोहण 28 जनवरी 2024 को होगा. उसी दिन नगर परिभ्रमण होगा. ध्वजारोहण के दिन से ही यज्ञ प्रारंभ होने तक सत्संग आदि चलेगा। यज्ञ अवधि में यज्ञ स्थल के पास बने पंडाल में प्रतिदिन प्रवचन, सत्संग का आयोजन होगा . इसका दायित्व बिहार प्रदेश हिंदू जागरण मंच (Bihar Pradesh Hindu Jagran Manch) के संयोजक विनोद सिंह यादव को दिया गया है. यज्ञ आरंभ होने से पहले कलश यात्रा का नेतृत्व धर्म जागरण के प्रदेश संयोजक डॉ.अवधेश कुमार करेंगे।


ये भी पढें :
कभी पृथ्वीराज कपूर भी पधारे थे यहां के मंच पर
अब संपूर्ण जगत के हो गये रामानुजाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज!
अस्तित्व खो रही साधु गाछी
उस दिन पांच लाख गांवों में भी होगा अयोध्या जैसा आनंदोत्सव


सब की होगी भागीदारी
यज्ञ की मीडिया समिति के संयोजक विश्वनाथ सिंह अधिवक्ता बनाये गये हैं. कथा सत्संग समिति के संयोजक हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशीलचंद्र शास्त्री होंगे. साफ -सफाई और स्वास्थ्य समिति में हरिहर क्षेत्र जनजागरण मंच के अनिल सिंह, डॉ.नवल कुमार सिंह अधिवक्ता, सोनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष अजय साह आदि को रखा गया है. महायज्ञ में हरिहर क्षेत्र जनजागरण मंच, क्लीन सोनपुर, ग्रीन सोनपुर, दुर्गा पूजा समिति, सरस्वती पूजा समिति आदि की भी भागीदारी रहेगी.

#Tapmanlive

अपनी राय दें