तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

अब संपूर्ण जगत के हो गये रामानुजाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज!

शेयर करें:

विशेष संवाददाता
18 जून 2023

Patna : पुलिस प्रशासन के सबसे ऊंचे पद को त्याग कथावाचक (Kathavachak) के रूप में अध्यात्म की राह बढ़े गुप्तेश्वर पांडेय  को लोग अब जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य आचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महाराज (Jagadguru Shri Ramanujacharya Acharya Shri Gupteshwar Ji Maharaj) के रूप में जानेंगे. ब्रह्मलीन महान संत श्री त्रिदंडी स्वामी जी (shree tridandee svamee jee) के विशेष कृपापात्र शिष्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज (Shri Lakshmi Prapanna Jiyar Swami Ji Maharaj) ने सनातन धर्म (sanatan dharm) के प्रति उनकी अखंड निष्ठा और समर्पण को दृष्टिगत रख झारखंड राज्य (Jharkhand State) के विंध्य क्षेत्र के पाल्हे- जतपुरा गांव (Palhe- Jatpura Village) में अनुष्ठित अपने चातुर्मास्य व्रत के पावन अवसर पर उन्हें जगद्गुरु रामानुजाचार्य के रूप में प्रतिष्ठित कराया. यह गांव गढ़वा (Garhwa) जिले के बंशीनगर (Banshinagar) थाना क्षेत्र में है.


ये भी पढ़ें :

विराजते हैं जहां वनचारी के मस्तक पर शिव !

सिमरिया धाम : भाग्य खुला तो दो-दो ‘जानकी पौड़ी’…!


सनातन को समर्पित
बताया जाता है कि चातुर्मास की समाप्ति के बाद इसी अक्तूबर माह में इसी जतपुरा गांव में अखिल भारतीय संत सम्मेलन (All India Saints Conference) आयोजित कर इसकी संपुष्टि करायी जायेगी. सनातन धर्म के वैष्णव सम्प्रदाय के सर्वाेच्च पद पर आसीन होने से अभिभूत जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य आचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महाराज ने कहा कि श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने वैष्णव सम्प्रदाय के इस सर्वाेच्च पद पर पीठासीन कर संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म का प्रचार – प्रसार करने का निर्देश दिया है. अपना संपूर्ण जीवन सनातन धर्म को समर्पित कर उस निर्देश का वह अक्षरशः पालन करेंगे.

भ्रमण पर हैं अभी
जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी गुप्तेश्वर जी महाराज सोनपुर के बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति (Baba Harihar Nath Temple Trust Committee) के अध्यक्ष हैं. गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज, बाबा हरिहर नाथ मंदिर के मुख्य अर्चक सुशील चंद्र शास्त्री, लोकसेवा आश्रम के संत विष्णु दास उदासीन उर्फ मौनी बाबा आदि धर्माचार्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य आचार्य श्री गुप्तेश्वर जी महाराज अभी गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर हैं. अगस्त में वह इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में रहेंगे. सितम्बर में आस्ट्रेलिया के मेलबर्न एवं सिडनी में आध्यात्मिक यात्रा पूरी कर फिजी में रामकथा सुनायेंगे. मध्य अक्तूबर में उनकी भारत वापसी होगी.

#tapmanlive

अपनी राय दें