पीसी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव
तापमान लाइव ब्यूरो
14 नवम्बर 2024
Hasanpur (Samastipur) : बाल दिवस (Children’s Day) पर पी सी हाई स्कूल पटसा (P C High School Patsa) में गुरुवार को बाल उत्सव का आयोजन किया गया. रंगोली तथा पेंटिंग के अलावा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित हुईं. इन प्रतियोगिताओं में कक्षा दो से लेकर दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरूआत प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार (Manoj Kumar) तथा विद्यालय के निदेशक रामकिशोर राय (Ramkishore Rai) ने पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) के चित्र पर माल्यार्पण से की. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने छात्रों द्वारा बनायी गयी रंगोली की खूब तारीफ की.
पुरस्कृत भी हुए छात्र
रंगोली राधा कृष्ण, नये जमाने की शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, चन्द्रयान, राम मंदिर, बढ़ता भारत, स्वच्छ भारत, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, मून मिशन, बढ़ते अपराध जैसे विषयों पर बनायी गयी थी. प्रिंस कुमार, विराट कुमार, शिवम कुमार, ऋषभ राज, सौरव कुमार, मनोहर कुमार, दीपांशु, स्तुति, प्रियांशी, स्नेहा, राखी, सनी कुमार, शांभवी, निशा, अनुप्रिया, आभा, अनुश्री, जायसी, श्वेता, तन्वी मानवी, आलिया, परी, साक्षी शिवम, आशुतोष आदि की रंगोली सराहनीय रही. इनमें से कुछ को पुरस्कृत भी किया गया.
Tapmanlive