बादशाह इंड्रस्टीज : छठ पर्व पर निभायी गयी परम्परा
Patna : धूप-अगरबत्ती एवं हवन सामग्री के प्रसिद्ध निर्माता बादशाह इंड्रस्टीज (Badshah Industries) के संस्थापक जगजीवन सिंह एवं समस्त बादशाह परिवार के सौजन्य से आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर मंगलवार को छठ व्रतियों (Chhath vratiyon) के बीच पूजन सामग्री (puja material) सहित 2100 सूप वितरित किये गये. इस अवसर पर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधान पार्षद संजय गांधी, ललन सर्राफ, रवीन्द्र कुमार एवं संजय सिंह तथा पूर्व मंत्री श्याम रजक एवं राज्य अतिपिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष नवीन आर्य, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल, आसिफ कमाल, छोटू सिंह, ओमप्रकाश सेतु, मनवीर सिंह, स्वर्ण सिंह, कंवलजीत सिंह, रंजीत सिंह छाबड़ा, गुरमेज सिंह, आदि ने इसमें भाग लिया.
इस अवसर पर बादशाह इंड्रस्टीज के प्रबंध निदेशक सरदार जगजीवन सिंह, मनवीर सिंह, स्वर्ण सिंह ने बताया कि छठ व्रतियों के बीच विगत 16 वर्षों से लगातार पूजन सामग्री समेत सूप का वितरण किया जा रहा है. सरदार जगजीवन सिंह ने लोगों से अनुरोध किया कि इस अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगायें ताकि जल और पर्यावरण का संरक्षण हो सके. जल ही जीवन है. जल संरक्षण के लिए हरियाली जरूरी है.
#Tapmanlive