तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

ए एन कालेज की एक और बेहतरीन पहल

शेयर करें:

संवाददाता
09 अगस्त, 2021

पटना. वेस्ट कालेज सर्वेक्षण 2021 में विज्ञान संकाय के ओवर आल रैंकिंग में बिहार में प्रथम और पूरे देश में 37 वां स्थान प्राप्त कर बिहार का गौरव बढ़ाने वाले पटना के ए एन कालेज की सामाजिक सरोकारों में भी गहन सक्रियता रहती है. ऐसा मुख्य रूप से कालेज के प्रधानाचार्य प्रो. एस पी शाही की पहल पर ही होती है. उसी क्रम में बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोमवार को महाविद्यालय परिसर में ‘जल जीवन हरियाली अभियान’ के तहत पौधारोपण अभियान का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो. एस पी शाही और राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के उपाध्यक्ष प्रो. कामेश्वर झा के द्वारा किया गया.

पौधारोपण के अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. एस पी शाही, रूसा के उपाध्यक्ष प्रो. कामेश्वर झा आदि.

प्रो. एस पी शाही के मुताबिक इसका उद्देश्य महाविद्यालय का हरित आवरण बढ़ाना है. इस अवसर पर डा. अरुण कुमार, प्रो. अजय कुमार, प्रो. शैलेश कुमार सिंह, डा. रत्ना अमृत, डा. शिवेश रंजन, डा. तृप्ति गंगवार समेत महाविद्यालय के अन्य शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

अपनी राय दें