तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

यू.आर कॉलेज, रोसड़ा में नयी शिक्षा नीति पर संगोष्ठी आयोजित

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो

18 नवम्बर 2024

Rosera (Samastipur) : उदयनाचार्य रोसड़ा महाविद्यालय, रोसड़ा में शनिवार को गुरुनानक के विचारों के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार समाज विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष प्रो. लालबाबू यादव (Pro. Lalbabu Yadav) ने की. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य-सह-आयोजन सचिव डा. घनश्याम राय (Dr. Ghanshyam Rai) ने स्वागत भाषण किया. उन्होंने 15-16 फरवरी 2025 को यू आर कॉलेज (U R College) में प्रस्तावित बिहार समाज विज्ञान अकादमी (Bihar Academy of Social Sciences) के चतुर्थ राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन की तैयारी की विस्तृत जानकारी दी.

 

आज भी हैं प्रासंगिक

इस अवसर पर बिहार समाज विज्ञान अकादमी के पूर्व महासचिव डा. अनिल कुमार राय (Dr. Anil Kumar Rai) ने कहा कि हम अपने इतिहास, संस्कृति, ऐतिहासिक पुरुषों और परंपराओं को परिवर्तित रूप में स्वीकार करते हैं. गुरुनानक (gurunanak) के विचारों की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि छह सौ वर्षों बाद राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आयी है. ए एन सिंह इंस्टीच्यूट आफ सोशल साइंस, पटना के पूर्व निदेशक प्रो. डी एम दिवाकर (Pro. D M Diwakar) ने कहा कि गुरुनानक दार्शनिक, समाज सुधारक, धर्म सुधारक, कवि,देशभक्त और विश्वबन्धुत्व- सभी गुण समेटे हुए थे. एआईफुक्टो,नई दिल्ली के महासचिव प्रो. अरुण कुमार (Pro. Arun Kumar) ने कहा कि गुरुनानक के विचार आज भी प्रासंगिक हैं.

विषय परिवर्तन

डीबीकेएन कॉलेज (DBKN College) , नरहन के प्रधानाचार्य और आयोजन संयुक्त सचिव डा. राकेश रंजन सिन्हा (Dr. Rakesh Ranjan Sinha) ने विषय परिवर्तन किया. डा. गौरीशंकर प्रसाद सिंह, डा. बी के तिवारी, डा.उमेद साहेब ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्व के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है. धन्यवाद ज्ञापन डा. विनय कुमार तथा मंच संचालन डा. अमरेश कुमार सिंह ने किया.

Tapmanlive

अपनी राय दें