तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

दरभंगा : एमएसयू भी दिखायेगी ताकत विधान परिषद के चुनाव में

शेयर करें:

विजयशंकर पाण्डेय
07 फरवरी, 2022

DARBHANGA : विधान परिषद के चुनाव में इस बार मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन (Mithila Student Union) भी अपनी ताकत दिखायेगी. दरभंगा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में इसके उम्मीदवार उतरेंगे. मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन (MSU) के बैनर तले नहीं, नवगठित मिथिलावादी पार्टी समर्थित उम्मीदवार की हैसियत से. उम्मीदवार शरत झा (Sharat Jha) होंगे, ऐसी चर्चा है.

जाले (Jale) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दावेदार रहे कमतौल निवासी हेमंत झा (Hemant Jha) के छोटे भाई शरत झा एमएसयू के संस्थापक हैं. दिल्ली (Delhi) में उनका कारोबार है. सिक्यूरिटी एवं सफाई कार्य के ठेके का. बनारस नगर निगम (Varanasi Nagar Nigam) में भी उन्हें सफाई का कार्य मिला हुआ है. इधर उन्होंने मिथिलावादी पार्टी (Mithilavadi Party) के नाम से अपना अलग राजनीतिक दल बना लिया है. मिथिलावादी पार्टी एमएसयू का राजनीतिक रूप है.


इन्हें भी पढ़े :
दरभंगा : भाजपा में तब क्या करेंगे दिवंगत विधान पार्षद के पुत्र?
पार्टी में भी गड़बड़झाला : एक गाड़ी पर डेढ़ ड्राइवर!


जहां तक एमएसयू की बात है तो वह है छात्र संगठन, लेकिन मिथिलांचल, खासकर दरभंगा और मधुबनी (Madhubani) जिलों में सामाजिक कार्यों में भी इसकी सघन सक्रियता रहती है. इससे इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. इसी लोकप्रियता की बदौलत इस बार के पंचायत चुनाव में एमएसयू से जड़े तीन जिला पार्षद निर्वाचित हुए हैं. उसकी इसी उपलब्धि के मद्देनजर शरत झा ने विधान परिषद के चुनाव में उतरने का मन बनाया है.

#TapmanLive

अपनी राय दें