दुनिया का सबसे चौड़ा बरगद का पेड़
तापमान लाइव ब्यूरो
25 अगस्त 2023
Patna : कोलकाता (Kolkata) के पास आचार्य जगदीश चन्द्र बोस (Acharya Jagdish Chandra Bose) बॉटनिकल गार्डन में लगा है दुनिया (World) का सबसे चौड़ा बरगद का पेड़. यह एक लाख चौवालिस हजार चार सौ वर्गमीटर में फैला है. यह पेड़ 250 साल से अधिक समय में इतना विशाल हो पाया है. दूर से देखने में पेड़ एक जंगल (Forest) की तरह नजर आता है. दरअसल, बरगद के पेड़ की शाखाओं से जटाएं पानी की तलाश में नीचे जमीन की ओर बढ़ती हैं.
ये भी पढें :
वास्तु शास्त्र: घर में इस जगह करें अनाज का भंडारण!
क्या कहियेगा इस रंग बदलती नदी को!
जड़ बन गयी है जटाएं
वे बाद में जड़ (Root) के रूप में पेड़ को पानी और सहारा देने लगती है. यह सिलसिला चलता रहता है. फिलहाल इस बरगद (Banyan) की 2800 से अधिक जटाएं जड़ का रूप ले चुकी हैं. 19 वीं शताब्दी में यहां आये 2 चक्रवाती तूफानों ने इसकी मूल जड़ को उखाड़ दिया था जो बाद में फंगस (fungus) लगने के कारण खराब हो गयी. 1925 में इस जड़ को काटकर अलग कर दिया गया, पर तब तक कई दूसरी जटाएं जड़ का रूप ले चुकी थी. इस कारण से पेड़ (Tree) आज भी बढ़ रहा है.
#Tapmanlive