तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

श्रमजीवी पत्रकारों ने दिखायी एकजुटता लंबे अरसे बाद

शेयर करें:

देवव्रत राय
29 अक्तूबर 2023

Aurangabad : लगभग ढाई दशक बाद बिहार के श्रमजीवी पत्रकारों में अपने पेशा की शुद्धता और सुरक्षा के प्रति चिंता जगी, एकजुटता दिखी. निश्चय ही इससे उन विशुद्ध पत्रकारों को सुकून मिला होगा, जो इधर के वर्षों में पत्रकारिता के मूल्यों, उद्देश्यों और आदर्शों में हो रही निरंतर गिरावट से हताश-निराश हैं. हालांकि, सिर्फ एक पहल से शुद्धिकरण (Purification) हो जायेगा ऐसा नहीं. पर, इससे इतनी संतुष्टि तो मिलती ही है कि आगाज हुआ है तो वह अंजाम तक पहुंचेगा ही. बस, प्रयास जारी रहना चाहिये. यह सार्थक पहल 28 अक्तूबर 2023 को औरंगाबाद में आयोजित बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (Bihar Shramjeevi Journalist Union) के राज्य सम्मलेन के रूप में हुई. लंबे समय से कुनबों में बंटी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इस सम्मेलन में करीब-करीब एकजुट नजर आयी. सम्मेलन में मीडिया में गिरावट पर चिंता जताने के साथ-साथ हक की आवाज उठायी गयी, संसाधनों की मांग की गयी.

मांगी सुरक्षा और सुविधाएं
सम्मेलन को औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, विधायक आनंद शंकर सिंह, विधान पार्षद समीर कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व सांसद संतोष भारतीय, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, दैनिक जागरण के पूर्व संपादक हरेंद्र प्रताप सिंह, इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन सिन्हा आदि ने संबोधित किया. बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने इस सम्मेलन में अपनी मांगों से संबंधित 21 सूत्री प्रस्ताव पारित किये. उनमें बीमा, सुरक्षा, पेंशन और बुनियादी सुविधाओं से संबंधित मामले हैं. यूनियन के उपाध्यक्ष कमल किशोर ने प्रस्ताव रखे. सर्वसम्मति (Consensus) से सभी पारित भी हो गये. इस अवसर पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की स्मारिका ‘चौथा स्तम्भ’ का विमोचन हुआ.

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की स्मारिका का विमोचन.

लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
महत्वपूर्ण बात यह भी रही कि बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से समकालीन तापमान (Samkalin Tapman) के संपादक अविनाश चन्द्र मिश्र समेत राज्य के आठ वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया. पुरस्कार पाने वाले अन्य वरिष्ठ पत्रकारों में शिवेंद्र नारायण सिंह, अमरमोहन प्रसाद, विनय कुमार, अजीत प्रताप सिंह, त्रिपुरारी त्रिवेदी, अनिल कुमार वर्मा तथा प्रभाकर कुमार शामिल हैं.


ये भी पढें :
समंदर कोई कहता है, कोई कतरा समझता है…
तब भी अटूट है मंचन का सिलसिला
कई अड़चनें हैं ‘एक देश : एक चुनाव में’


अध्यक्ष बने महेश कुमार सिन्हा
सम्मेलन में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नयी कार्यकारिणी गठित हुई . यूएनआई के पूर्व ब्यूरो प्रमुख महेश कुमार सिन्हा को अध्यक्ष चुना गया . इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन सिन्हा ने नयी कार्यकारिणी की घोषणा की. कमलकांत सहाय को महासचिव बनाया गया . उपाध्यक्ष पद के लिए कमल किशोर एवं विष्णुकांत मिश्र चयनित हुए. रजनी शंकर एवं जितेंद्र कुमार सचिव बनाये गये . कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को सौंपी गयी. कार्यकारिणी समिति में शिवेंद्र नारायण सिंह, अमरमोहन प्रसाद, रवि उपाध्याय, निवेदिता झा, सरोज कुमार सिंह, अभय सिंह, धीरज, सीटू तिवारी, जरीन, लाल रत्नाकर, प्रभाकर सिन्हा, कृष्ण कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह एवं शशिमोहन को रखा गया है.

#Tapmanlive

अपनी राय दें