सीतामढ़ी में हुआ भूमिहार भैयारी मिलन समारोह
मदनमोहन ठाकुर
10 अक्तूबर 2023
Sitamarhi : विशुद्ध सजातीय सामाजिक सरोकारों को लेकर सोनबरसा रोड बरियारपुर में रविवार को ‘भूमिहार भैयारी’ मिलन समारोह आयोजित हुआ. इसमें न तो कोई राजनीतिक (Political) बातें हुई और न किसी राजनेता को प्रमुखता दी गयी. बातें भूमिहार भैयारी के उत्थान, स्वाभिमान, पहचान और कल्याण की हुई. ‘न काहू से दोस्ती और न काहू से बैर’ की नीति पर अमल करने का संकल्प लिया गया. किसी नेता का पिछलग्गू नहीं बनने का भी. अपनी एकजुटता आधारित ताकत प्रदर्शित करने पर सहमति बनी.
अनुकरणीय पहल
भूमिहार भैयारी मिलन समारोह की अध्यक्षता बथनाहा प्रखंड (Bathnaha Block) की महुआवा पंचायत के मुखिया संजीव भूषण उर्फ गोपाल जी ने की. अनुकरणीय पहल भी उन्हीं की थी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी जाति एवं धर्म के लोगों का अपना-अपना संगठन है. भूमिहार समाज का ऐसा कोई मजबूत संगठन नहीं था. इस गैर राजनीतिक (Non political) भूमिहार भैयारी मिलन समारोह का मकसद सजातीयों में सामाजिक, आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, शादी-विवाह एवं अन्य तरह के पारिवारिक आयोजन, भूमि विवाद, गृह कलह आदि समस्याओं का आकलन एवं उसका निदान करना है. ताकि भूमिहार समाज (Bhumihar Society) में आपसी भाईचारा, शांति और सद्भाव बना रहे.
ये भी पढें :
रोज पीते हैं, शान से जीते हैं, कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाता…!
कहां चरित्तर चाचा और कहां भतीजा बिहारी!
बिहार में शिक्षा : गुणवत्ता की नहीं कोई चिंता
सबने की सराहना
मुखिया संजीव भूषण उर्फ गोपालजी ने यह भी कहा कि समाज में एकजुटता रहेगी तो दूसरा कोई समाज या सरकार प्रताड़ित नहीं कर पायेगी. मिलन समारोह को बधारी पंचायत (Badhari Panchayat) के बहुचर्चित मुखिया पद्मराज भारद्वाज पिंटू, बररी बेहटा पंचायत के पूर्व मुखिया रामसखा चौधरी, सीतामढ़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष पंकज ठाकुर, पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र, जिला पार्षद प्रवीण कुमार गुड्डू एवं विजय मिश्र, ऋषिकेश चौधरी, मदन मिश्र व अनेक मुखिया तथा गणमान्य लोगों ने संबोधित किया. तमाम वक्ताओं ने महुआवा पंचायत (Mahuava Panchayat) के मुखिया संजीव भूषण उर्फ गोपाल जी की इस सामाजिक पहल की मुक्त-कंठ सराहना की.
#Tapmanlive