तापमान लाइव

ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

तीन हजार फीट नीचे बसा है एक गांव!

शेयर करें:

तापमान लाइव ब्यूरो
04 अगस्त, 2023
Patna : अमेरिका (America) में ‘पाताल लोक’(underworld) है. वहां एक ऐसा गांव है जो जमीन से 3 हजार फीट की गहराई में बसा हुआ है. यह अनोखा गांव अमेरिका के प्रसिद्ध ग्रैंड कैनियन (Grand Canyon) के समीप हवासू कैनियन में सुपाई (supai) नाम से जाना जाता है. इसे देखने के लिए हर साल दुनिया भर से तकरीबन 55 लाख लोग आते हैं. दुनिया में लोगों ने काफी तरक्की कर ली है. जमाना काफी कुछ बदल गया है. लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं. लेकिन, पाताल लोक के इस गांव में लोग अजीबोगरीब जिंदगी जी रहे हैं.


ये भी पढ़ें:

भूंजा पार्टी में दिख रहा चुगली का गहरा रंग!

बड़ा सवाल : नीतीश कुमार को क्यों स्वीकार करेगा फूलपुर?


आबादी दो सौ लोगों की
गांव की आबादी दो सौ लोगों की है. इसके बावजूद वहां तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. घर से लेकर स्कूल तक बने हुए हैं. चर्च, डाकघर, जनरल स्टोर और कैफे भी हैं. परन्तु इंटरनेट की सुविधा नहीं है. लोग चिट्ठी से काम चलाते हैं. इस गांव में आने-जाने के साधन काफी कम हैं. इस वजह से यह दुनिया से कटा हुआ है. सड़क नहीं रहने के कारण आवागमन के लिए लोग खच्चर का उपयोग करते हैं. छोटा-सा यह गांव दुनियाभर के पर्यटकों के लिए प्रसिद्ध है. लोग हेलीकाप्टर (Helicopter) से वहां घूमने जाते हैं. गांव के लोग हाओप्पी भाषा बोलते हैं. लोग आज भी सादा जीवन जी रहे हैं. मक्का और फली की खेती करते हैं.

#tapmanlive

अपनी राय दें